धामी मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी,परफॉरमेंस बनेगा आधार या नये चेहरों को एंट्री !

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश में जल्द धामी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगी मंत्रियों के परफॉर्मेंस की फाइनल रिपोर्ट इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी ।

उत्तराखंड में जल्द ही धामी मंत्रीमंडल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल कर नए चेहरों को जगह दे सकती है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है।

बताया जा रहा है कि इन सीटों को जीतने के लिए धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार को जल्द ही नया स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है। चर्चा है कि मंत्रीमंडल में कुछ की परफोर्मेंस और कुछ की चुनाव में भागेदारी को देखते हुए छुट्टी हो सकती है। जल्द ही धामी मंत्रिमंडल से ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनके द्वारा सरकार की छवि पर बट्टा लगाया जा रहा है। चर्चा है कि इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी आंखों को मौका मिल सकता। जुलाई में धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान कहा बीजेपी सबकी राय से चलने वाली पार्टी हैं सभी काम सबकी सहमति और सुझाव से होते हैं उनके अनुसार अभी बीजेपी का महासंपर्क अभियान चल रहा हैं उसके ख़त्म होते ही हम लोग बैठेंगे।

साफ हैं 30 जून को महा संपर्क अभियान खत्म होते ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी संगठन के साथ मुख्यमंत्री बैठेंगे जिसके बाद पार्टी आलाकमान इस पर फैसला ले सकती है

माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया इनके लिए जून-जुलाई काटना अब भारी होता नजर आ रहा है मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है ऐसे में माना जा रहा है जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा।

गौरतलब है कि धामी मंत्रिमंडल में तीन सीटें पहले से रिक्त चल रही हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद चार कुर्सियां खाली हो गई हैं। जिन जिलों को प्रतिनिधित्व का इंतजार है, उनमें उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल जिले शामिल है। अब इन सीटों को भरने के लिए कवायद तेज हो गई है। जिसे लेकर सियासी अटकले तेज हो गई है। अब देखना होगा मंत्रीमंडल में किसकी एंट्री होती है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page