पंचायत : नैनीताल जिले में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी..


जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उत्तराखण्ड शासन के पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद नैनीताल की समस्त क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख तथा सदस्यों को 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे संबंधित विकास खंडों के सभागारों में शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक 30 को आयोजित की जाएगी।
सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) की सामान्य निर्वाचन 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नव गठित पंचायतों की प्रथम बैठक कराने हेतु समय-सारणी एवं निर्देशों के क्रम में आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि पंचायतराज शासनादेशानुसार जनपद नैनीताल की समस्त क्षेत्र पंचायत के प्रमुख,ज्येष्ठ उपप्रमुख,कनिष्ठ उपप्रमुख व सदस्यों को संबंधित विकास खण्ड के सभागार में दिनाँक 29.08.2025 को शपथ दिलाई जाएगी तथा दिनांक 30.08.2025 को प्रथम बैठक निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समस्त क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख/ज्येष्ठ उपप्रमुख / कनिष्ठ उपप्रमुख / सदस्यों को शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक के संबंध में अवगत कराते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ) नियमावली 1994 (उत्तराखण्ड में अनुकूलित एवं उपरान्तरित) में दिये गये प्राविधानुसार प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को शपथ दिलाये जाने हेतु विकास खंडवार अधिकारियों की नियुक्त की गई है।
क्षेत्र पंचायत रामनगर हेतु प्रमोद कुमार उप जिलाधिकारी रामनगर।
क्षेत्र पंचायत कोटाबाग हेतु पारितोष वर्मा उपजिलाधिकारी कालाढूंगी।
क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी हेतु
राहुल शाह उप जिलाधिकारी हल्द्वानी
क्षेत्र पंचायत धारी हेतु
रेखा कोहली, उपजिलाधिकारी, लालकुआ क्षेत्र पंचायत ओखलकांडा हेतु कृष्ण नाथ गोस्वामी उपजिलाधिकारी, धारी।
भीमताल क्षेत्र पंचायत हेतु नवाजिश खलीक उपजिलाधिकारी, नैनीताल।
क्षेत्र पंचायत रामगढ़ हेतु
वी०सी० पन्त प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, नैनीताल।
क्षेत्र पंचायत बेतालघाट हेतु मोनिका उपजिलाधिकारी, श्री कैचीधाम को नियुक्त किया गया है।
सभी विकास खंडों में सपथ ग्रहण 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे तथा प्रथम बैठक 30 अगस्त 2025 को संबंधित क्षेत्र पंचायत सभागार में सम्पन्न होगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com