हल्द्वानी : खनन कार्य की तैयारियां तेज़, DM ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जिले के विभिन्न नदियों में इस वर्ष खनन कार्य के शुरुआत से पहले प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला खनिज समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें खनन कार्य के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

बैठक में गोला, नंधौर, कोसी और दाबका नदियों में आगामी खनन कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी प्रक्रियाएं यथासमय पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि खनन कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके।

जिलाधिकारी ने खनन कार्य से संबंधित वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की बात की। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि खनन वाहनों का फिटनेस समय-समय पर चेक किया जाए, विशेष रूप से पुराने वाहनों का। इसके अलावा, वाहन में खनन सामग्री के परिवहन की क्षमता के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को आधुनिक तकनीक और ऑटोमेटिक सिस्टम का उपयोग करने को कहा।

गोला नदी में खनन कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया गतिमान है, और इस हेतु 1600 पंजीकरण आवेदन वितरित किए गए हैं, जिनमें से 168 आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। इन वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग को भेजे गए हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एटीएस फिटनेस सेंटर और परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे निरीक्षण की जानकारी ली और रोड सेफ्टी के तहत वाहनों का फिटनेस जांचना अत्यंत जरूरी बताया।

साथ ही, जिलाधिकारी ने कहा कि खनन कार्य वाले क्षेत्रों में बाहरी मजदूरों का सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा मौके पर ही किया जाए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

बैठक में रिवर ड्रेजिंग के संबंध में भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बेतालघाट, कालाढूंगी, धारी और ओखलढुंगा क्षेत्रों में ड्रेजिंग का काम प्रस्तावित है, और समिति द्वारा संयुक्त निरीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आपदा जोखिम को देखते हुए यह काम उन्हीं स्थानों पर शुरू किया जाएगा, जहां समिति ने सुझाव दिए हैं। अपर जिलाधिकारी को इस प्रक्रिया की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौपी गई है।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगड़ी, प्रकाश आर्या, अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान, एस पी सिटी हरबंस सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page