हल्द्वानी – शोहरत के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल पड़ा भारी_Video


हल्द्वानी/नैनीताल :
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर बनाए गए एक रील का वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस पर त्वरित और सख्त संज्ञान लिया है। वीडियो में दो युवक – दिनेश (निवासी हल्द्वानी) और दिव्यांश (निवासी मुखानी), पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर एक्टिंग करते नजर आ रहे थे।
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल हुआ, SSP मीणा ने कोतवाल हल्द्वानी राजेश यादव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच में पाया गया कि युवकों ने यह वर्दी स्थानीय बाजार से खरीदी थी और सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ बटोरने के लिए इसका दुरुपयोग किया।
कड़ी कार्रवाई:
दोनों युवकों को तलब कर पूछताछ की गई। युवकों द्वारा वर्दी के दुरुपयोग की बात कबूल की गई। जिसके बाद वायरल वीडियो तुरंत सोशल मीडिया से हटवाया गया।
उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया।युवकों से लिखित माफीनामा लिया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने का आश्वासन भी प्राप्त किया गया।
SSP नैनीताल का सख्त संदेश:
“पुलिस वर्दी मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसका मज़ाक उड़ाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भ्रम और अविश्वास फैलाने जैसा गंभीर कृत्य है। वर्दी का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”
यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस वर्दी का दुरुपयोग करते हुए, रील या वीडियो बनाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com