हल्द्वानी में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 08 CSC सेंटर बन्द..


हल्द्वानी/ बनभूलपुरा :
जनपद नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। 19 सेंटरों की जांच में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद 08 सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया।
SP हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण,, CO हल्द्वानी नितिन लोहनी व CO रामनगर सुमित पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुशील कुमार की देखरेख में 5 टीमें गठित कर जांच अभियान चलाया गया।
जांच में मिली बड़ी खामियां
जांच के दौरान बंद किए गए सेंटरों में कई खामियां पायी गईं। रजिस्टर नहीं मेंटेन किया गया था। रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं थी। इसके अलावा CCTV कैमरे भी नदारद,यही नहीं शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र भी नहीं मिले।
बन्द किए गए सेंटरों की सूची
- सब्बू CSC सेंटर – छोटी रोड
- सोल्यूशन पॉइंट – ढोकर
- साइबर प्लेनेट – छोटी रोड
- ग्राहक सेवा केंद्र – उत्तर उजाला
- नसीम CSC – बड़ी मस्जिद के पास
- डिजिटल स्टेशन – नूरी मस्जिद के पास
- अंसारी डिजिटल सेवा केंद्र – लाइन नंबर 16
- देवभूमि जन सेवा केंद्र – लाइन नंबर 16
अनियमित CSC सेंटरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जनता की सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग सेवा केंद्रों की पारदर्शिता व नियमों के अनुपालन को लेकर और भी सख्त कदम उठाएगा।
पुलिस ने जनता से अपील की है
पारदर्शिता बनाए रखें
अनियमितता की सूचना पुलिस को दें
सुरक्षित और नियमबद्ध सेवाओं को बढ़ावा दें


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com