पुलिस ने किए तस्करो के मनसूबे फेल..गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा कर की जा रही थी गाँजे की तस्करी, किया गिरफ्तार..बड़ी मात्रा में बरामद हुई गाँजे की खेप:जाने कहाँ का है मामला
GKM.News (11.02.2021) अल्मोड़ा-एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश को लगातार मिल रही है सफलता
स्विफ्ट डिजायर में पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर कर रहा था गाॅजे की तस्करी, दूसरे मामले में जी0एम0ओ0यू0 की बस से गाॅजा बरामद
भतरौजखान पुलिस की चैकिंग अभियान में चार आरोपी गिरफ्तार
भतरौजखान पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान मोहान पुलिस सहायता केन्द्र में दौराने चैकिंग पहले मामले में पुलिस का स्टीकर लगाकर तस्करी करने वाले तीन आरोपी तथा एक को दूसरे मामले में जी0एम0ओ0यू0 की बस में गाॅजे की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में कुल- 20.018 किलोग्राम गाॅजा बरामद किया गया है।
पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में लगातार नशे तस्करों पर कार्यवाहियाॅ की जा रही हैं।
थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा मोहान में दौराने चैकिंग उ0नि0 ललित दिगारी, का0 सतपाल, का0 दीप कुमार द्वारा वाहन स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या-यूके-07एयू-4041जिसमें पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था, चैक किये जाने पर वाहन में सवार तीन व्यक्तियों से 1- भूरे खाॅ पुत्र पहलवान निवासी- लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा उधमसिंहनगर, 2- हर्ष रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी- कुमाऊ कलौनी काशीपुर उधमसिंहनगर, 3- कार्तिक दिक्षित पुत्र केशव किशोर निवासी- कुमाॅऊ कालोनी कचनाल काशीपुर के कब्जे से 10 किलो 768 ग्राम गाॅजा (कीमत- 48000 रूपये) बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरा मामला- थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद द्वारा पुलिस टीम का0 प्रकाश चंद, का0 नवीन पांडे द्वारा दौराने गहन वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत टैक्सी/बस आदि की चैंकिग किये जाने पर जी0एम0ओ0यू0 की बस में सवार एक व्यक्ति दीपक नेगी उम्र- 30 वर्ष पुत्र ध्यान सिंह नेगी निवासी- बुड़ाखोली, भैरनखाला, सल्ट के कब्जे से 09 किलो 250 ग्राम (कीमत- 41000 रूपये) बरामद करते हुए गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान मे एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि एस0एस0पी0 अल्मोडा के सख्त निर्देश पर लगातार वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नशे की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। लगातार चैकिंग के उपरान्त एक मामले में आज डिजायर में पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर तथा दूसरे मामले में जी0एम0ओ0यू0 की बस में गाॅजे की तस्करी करने वाले 04 व्यक्तियो से 89, 000 रूपये का गाँजा बरामद किया* गया है। सभी आरोपी काशीपुर बेचने हेतु ले जा रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]