हल्द्वानी में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित, माहौल खराब करने वालों पर पुलिस का शिकंजा..

हल्द्वानी। शहर में रविवार को नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर फैले तनाव को पुलिस ने तत्परता से नियंत्रित कर लिया। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों पर पुलिस, PAC और अतिरिक्त बल ने पूरे क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की गहन जांच की, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष उठाकर लाता दिखाई दिया। स्थानीय स्तर पर जांच में भी इस बात के प्रमाण मिले कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया।
पुलिस ने तथ्यों को संबंधित संगठनों के साथ साझा किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। वहीं, एहतियातन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
कुछ असामाजिक तत्वों ने किया उपद्रव-पुलिस सख्त, उपद्रवी चिन्हित किए जा रहे हैं
तथ्यों के स्पष्ट होने के बावजूद, कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा कर उपद्रव एवं तोड़फोड़ की कोशिश की, जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित कर लिया।
सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उन पर सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
चार CO, सभी थानाध्यक्ष और भारी पुलिस बल तैनात
शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए –
04 क्षेत्राधिकारी
सभी थानाध्यक्ष
पर्याप्त पुलिस बल एवं PAC
को तैनात कर दिया गया है।
PHQ एवं रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल प्राप्त कर फील्ड में लगाया गया है। आवश्यकता अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी कर दी गई है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश – कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
जो भी उपद्रवी दिखाई देगा, उसके विरुद्ध तुरंत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कानून को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
पूरे शहर में अभिसूचना तंत्र अलर्ट है, हर उपद्रवी की वीडियोग्राफी कर कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है। भड़काऊ पोस्ट/कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई निश्चित है।
पुलिस की अपील: शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें
जनपद पुलिस ने आमजन से अफवाहों से दूरी बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि के बिना उसे न फैलाने और पूरी तरह सहयोग करने की अपील की है।
हल्द्वानी में फिलहाल स्थिति पूर्णत: सामान्य है और पुलिस हर स्तर पर चौकन्नी बनी हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी बवाल मामले में बड़ा अपडेट,,फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत..Video
हल्द्वानी में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित, माहौल खराब करने वालों पर पुलिस का शिकंजा..
हल्द्वानी में संदिग्ध मांस मिलने पर बवाल , पथराव-तोड़फोड़_भारी फोर्स तैनात..Video
हल्द्वानी में डेमोग्राफी बदलने की साजिश का पर्दाफाश,सबसे इम्पॉर्टेन्ट कड़ी दिनेश है..
करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला APK फाइल गैंग बेनकाब, 4 पकड़े गए..haldwani