उड़नपरी के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी, IOA की पहली महिला अध्यक्ष बनीं पीटी उषा

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं. IOA चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा 27 नंवबर (रविवार) को समाप्त हो गई. चूंकि अध्यक्ष पद के लिए केवल पीटी उषा ने ही नामांकन भरा था ऐसे में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. देखा जाए तो आईओए के 95 साल के इतिहास में पीटी उषा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली ओलंपियन हैं. इसके साथ ही पीटी उषा महाराजा यादविंदर सिंह के बाद आईओए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले वाली पहली खिलाड़ी भी हैं. यादविंदर ने 1934 में एक टेस्ट मैच खेला था और फिर 1938 में आईओए प्रमुख भी बने थे.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीटी उषा को आईओए का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई.  मैं अपने देश के सभी स्पोर्टिंग हीरोज को भी IOA के पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं. देश को उन पर गर्व है.’

उड़नपरी’ के नाम से मशहूर 58 साल की पीटी उषा कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं. 1984 ओलंपिक में वह 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी. उन्होंने रविवार को इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय था. उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page