ध्यान दें: आज हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, ये रास्ते ज़ीरो जोन रहेंगे..

हल्द्वानी –
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित पूर्व सैनिक कल्याण सम्मेलन के चलते शहर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए विशेष रूट और डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
भारी वाहनों पर रोक
दिनभर हल्द्वानी शहर क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी या मालवाहक वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्र की ओर या वहाँ से आने वाले वाहन गौलापार रोड, नारीमन तिराहा, तीनपानी, पनचक्की और कॉलटैक्स तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।
बसों के लिए नया रूट प्लान
रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपी नगर तिराहा से होते हुए होण्डा शोरूम और मंगलपडाव मार्ग से रोडवेज स्टेशन जाएँगी।
बरेली रोड से आने वाली बसें भी यही मार्ग अपनाएँगी।
कालाढूंगी रोड की बसें मुखानी चौराहा – अर्बन बैंक तिराहा – कालाढूंगी तिराहा मार्ग से रोडवेज पहुँचेंगी।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नारीमन तिराहा – तिकोनिया चौराहा – नैनीताल बैंक मार्ग से रोडवेज पहुँचेंगी।
स्टेशन से निकलने वाली बसें अपने रूट के अनुसार पूर्वी गेट, ताज चौराहा, गौलापुल और कॉलटैक्स मार्ग से आगे जाएँगी।
इंटरसिटी बसों के लिए नैनीताल बैंक तिराहा से तिकोनिया चौराहा तक का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन
बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड से आगे बढ़ेंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड व लालडॉट मार्ग का उपयोग करेंगे।
कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहन लालडॉट से पनचक्की – कॉलटैक्स तिराहा से आगे बढ़ेंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड होते हुए अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश करेंगे।
जीरो ज़ोन और नो-एंट्री क्षेत्र
निम्न मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी:
दोनहरिया तिराहा – कुल्यालपुरा चौराहा
पानी की टंकी तिराहा – कुल्यालपुरा चौराहा
कलावती चौराहा (अटल रोड) – कुल्यालपुरा
तिकोनिया – कैनाल रोड – कुल्यालपुरा
डिग्री कॉलेज तिराहा – कुल्यालपुरा चौराहा
महारानी होटल तिराहा – सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा
सम्मेलन में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
कार्यकर्ताओं की कारें एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगी।
अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन कॉलेज परिसर में पार्क किए जाएँगे।
पूर्व सैनिकों की गाड़ियाँ एमबी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, शिव सुंदरम बैंक्वेट हॉल, ठंडी सड़क और नैनीताल रोड किनारे पार्क होंगी।
दोपहिया वाहन एमबी इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज ग्राउंड और ठंडी सड़क पर खड़े होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (6 नवम्बर) उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर जनपद नैनीताल के दौरे पर रहेंगे।
वे सुबह 10:55 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर पहुँचेंगे और 11:00 बजे एम.बी.पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके बाद 12:45 बजे रामनगर में जन वन महोत्सव में भाग लेंगे और डिग्री कॉलेज, रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देहरादून लौटेंगे।
पुलिस की अपील:
शहरवासियों से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें और असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन रूट का ही उपयोग करें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




विधानसभा में बनभूलपुरा पर तकरार,भाजपा विधायक ने कहा “नरक”, सुमित हृदयेश बोले हल्द्वानी नजूल पर..Video
ध्यान दें: आज हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, ये रास्ते ज़ीरो जोन रहेंगे..
कल हल्द्वानी-रामनगर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी_जानिए क्या है शेड्यूल..
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व ने बढ़ाई नैनीताल की रौनक
हल्द्वानी में दो बाइकों की भिड़ंत,फर्नीचर कारोबारी की मौत_रिश्तेदार गंभीर घायल