हल्द्वानी में कल सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रास्ते में आ रहे पेड़ों का पातन/स्थानांतरण किया जाएगा। कालु सिद्ध मंदिर से रोडवेज चौराहे तक यह कार्य प्रस्तावित है। जिसके मद्देनज़र ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
रोड़वेज स्टेशन हल्द्वानी से कालूशाही मन्दिर तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान
दिनांक 20.07.2024 को समय 09:00 बजे से 14:00 बजे तक
बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काव्रगोदाम को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमने ति० काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे टी०पी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से वो बरेली/ रामपुर रोड को जायेंगी।
छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान
बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई०ति से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे।
कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।
नोट- कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
पेड़ों के कटान/स्थानान्तरण के कारण विद्युत बाधित होने की संशोधित सूचना
हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत बाजार क्षेत्र, रोडवेज बस स्टेशन व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि रोडवेज स्टेशन, हल्द्वानी से कालूसय्यद् मन्दिर, हल्द्वानी तक सड़क चौढ़ीकरण हेतु वाधक वृक्षों का वन विभाग द्वारा पातन / स्थानान्तरण किये जाने के कार्य के कारण दिनांक 17.07.2024 को समाचार पत्रों के द्वारा दिनांक 17.07.2024 एवं 19.07.2024 को विद्युत वाधित होने की सूचना प्रकाशित की गयी थी।
उपरोक्त के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि दिनांक 19.07.2024 के स्थान पर दिनांक 20.07.2024 को उक्त कार्य हेतु शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]