सेहत से खिलवाड़ नहीं चलेगा_सती मिष्ठान समेत 11 पर भारी जुर्माना..

नैनीताल –
जिले में आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम–2006 के तहत निस्तारित मामलों में 11 व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों पर कुल ₹2.35 लाख (दो लाख पैंतीस हजार रुपये) का अर्थदंड लगाया है।
जांच में बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार, खुले में मछली व खाद्य सामग्री की बिक्री, धूल-मिट्टी, मक्खी व कीटों से बचाव की व्यवस्था न होना,एक्सपायर खाद्य सामग्री का भंडारण व उपयोग जैसे गंभीर उल्लंघन सामने आए। इन खामियों को जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा मानते हुए कार्रवाई की गई।
जिन पर जुर्माना लगाया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं
सती मिष्ठान भंडार, हल्द्वानी – ₹25,000
कृष्णा हॉस्पिटल क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठान/व्यक्ति – ₹25,000
रस्तोगी जलपान गृह, रामनगर – ₹25,000
कमल नाथ ढाबा, नैनीताल – ₹20,000
वाईएमसीए कैंपसाइट, सत्ताल – ₹20,000
जफर फिश शॉप सहित अन्य मांस-मछली विक्रेता ₹20,000-₹20,000
अन्य मामलों में ₹15,000 से ₹25,000 तक का अर्थदंड लगाया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे लाइसेंसशुदा और स्वच्छ प्रतिष्ठानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




ड्रग्स नेटवर्क पर प्रहार : हल्द्वानी में 63 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
सेहत से खिलवाड़ नहीं चलेगा_सती मिष्ठान समेत 11 पर भारी जुर्माना..
किसान आत्महत्या मामला : हाई-लेवल SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर..
सूखी ठंड ने संकट बढ़ाया_ पर्यावरण और सेहत दोनों पर मार..
शीत लहर का असर: हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर में सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे..