उत्तराखंड के पहले पब्लिक हेल्थ गार्डन का पीसीसीएफ अनूप मलिक ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र ने कई कामयाबी हासिल की है. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका यानी पब्लिक हेल्थ गार्डन को तैयार किया है जिसका शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनु मलिक ने किया।

अनुसंधान केंद्र ने पब्लिक हेल्थ गार्डन को आम जनता को आज से समर्पित भी कर दिया जहां आम जनमानस पब्लिक हेल्थ गार्डन में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित पौधों की जानकारी ले सकता है. प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने बताया कि अनुसंधान केंद्र की यह बड़ी उपलब्धि है जहां करीब 3 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 240 से अधिक औषधि युक्त पौधों को सुरक्षित करने का काम किया गया है।

उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ गार्डन में आने वाले लोगों को औषधि पौधों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी जिससे कि आम आदमी औषधि पौधों को अपने दिनचर्या में शामिल कर सके. पब्लिक हेल्थ गार्डन के माध्यम से औषधि पौधों के महत्व को बताया गया है जहां शरीर के विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन सी औषधि पौधों की आवश्यकता पड़ती है।


प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने पब्लिक हेल्थ गार्डन का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर वन संरक्षक अनुसंधान केंद्र संजीव चतुर्वेदी, सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. जन स्वास्थ्य वाटिका में भृंगराज , वज्रदंती, हरसिंगार, पारिजात, कासनी, ब्राम्ही, लेमन ग्रास, आंवला, अर्जुन, सहित 240 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page