पहलगाम आतंकी हमला : मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा- सीएम पुष्कर सिंह धामी


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. घटना में हताहतों और उनके परिजनों की सहायता के लिए श्रीनगर में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 हैं. एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद – 7006058623 इस नंबर पर सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पर्यटकों की सहायता के लिए मंगलवार को चौबीसों घंटे चलने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “अनंतनाग जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सहायता या जानकारी के लिए चौबीसों घंटे आपातकालीन हेल्प डेस्क स्थापित की है।
पर्यटक जानकारी या सहायता के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 या 6006365245 पर संपर्क कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना पर सहायता के लिए पर्यटक 01942457543, 01942483651 या 7006058623 पर संपर्क कर सकते हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com