हाइकोर्ट के आदेश किये बगैर नकली आदेश बनाकर, दुरुपयोग के मामले में रैजिस्टरी कार्यालय की C.B.I. जांच के आदेश..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दिल्ली की एक कोर्ट में फर्जी दस्तावेज लगाकर फायदा उठाने के मामले में अपनी ही रैजिस्टरी कार्यालय के खिलाफ सी.बी.आई.जांच के आदेश दे दिए हैं। न्यायलय ने अपने पूर्व के आदेश में लिखा था कि 24 अगस्त 2020 की रजिस्ट्रार जर्नल की जांच में पाया गया था कि उच्च न्यायालय से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। एकलपीठ ने आज लंबे समय से सुरक्षित रखे आदेश को खुली कोर्ट में सुनाया।


उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष याचिकाकर्ता ने एक आवेदन दायर किया था। जिसमें कि मुख्य न्यायाधीश महोदय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मल्लीताल कोतवाली में एफ.आई.आर.दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी के संबंध में अप्रैल 2022 में न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने एक आदेश पारित किया था। इसमें कहा गया कि दिल्ली की कंपनी लॉ बोर्ड के समक्ष उच्च न्यायालय के ये आदेश जाली, मनगढ़ंत और निर्मित थे जो वास्तव में उच्च न्यायालय से किये ही नहीं गए थे। न्यायालय ने 12 अगस्त 2020 को रजिस्ट्रार जनरल को एक निर्देश दिया की वो इस मामले की इन-हाउस जांच करें और अपनी रिपोर्ट जमा करें। रजिस्ट्रार जनरल ने 24 अगस्त को रिपोर्ट सौंपते हुए लिखा कि कंपनी लॉ बोर्ड की बेंच के आगे उच्च न्यायालय के जिन दस्तावेजों को रखा गया है वो फर्जी प्रतीत होते हैं और वो न्यायालय के किसी भी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं हैं। आदेश में कहा गया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सी.बी.आई.)से कराई जाए।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page