उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि_ 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी रुकन भी शामिल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार संचालित ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने आज शुक्रवार, 11 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस विशेष अभियान के दौरान 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो बाबा का वेश धारण कर लोगों को धोखा देने और ठगने का काम कर रहा था।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि हमारा अभियान अभी जारी है. इसमें हमने अभी तक 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, इनमें से व्यक्ति बांग्लादेश से है. उससे पूछताछ के बाद ये जानकारी मिली है कि वो बांग्लादेश के ढाका का निवासी है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने हाल के वर्षों में लगातार बढ़ रहे ढोंगी साधु संतों के गिरोहों और उनके अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया है. ये लोग धार्मिक भेष में जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं को बहला फुसलाकर धोखाधड़ी, ठगी और यहां तक कि वशीकरण जैसे झूठे दावों में फंसाकर उनका शोषण करते है. अब पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है।

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जब एसएसपी स्वयं पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई लोग सड़क किनारे बाबा के वेश में बैठे हैं और राहगीरों को मंत्र-तंत्र, ग्रह-नक्षत्र और भाग्य बदलने की बातें बता रहे हैं।

पूछताछ में वे न तो अपने दावे सिद्ध कर पाए और न ही कोई धार्मिक ज्ञान या प्रमाण प्रस्तुत कर सके. एसएसपी ने मौके पर ही सभी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए और 170 बीएनएसएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 25 ढोंगी बाबाओं में से 20 से अधिक अन्य राज्यों से हैं, जबकि एक व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक निकला. रूकन रकम उर्फ शाह आलम, उम्र 26 वर्ष, जिला टंगाईल, ढाका से भारत आया था और बाबा बनकर लोगों को ठग रहा था. उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और एलआईयू व आईबी की टीमें उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

गिरफ्तार किए हुए ढोंगी बाबा

प्रदीप, सहारनपुर, उ.प्र.
अनिल गिरी, उना, हिमाचल प्रदेश
मदन सिंह सामंत, चंपावत (हाल निवासी – हरिद्वार)
रामकृष्ण, यमुनानगर, हरियाणा
अर्जुन दास, असम
शौकीनाथ, यमुनानगर
शिनभु नाथ, सुगन योगी, मोहन जोगी, नवल सिंह, भगवान सह – सभी राजस्थान निवासी
रामकुमार, बुलंदशहर
सलीम, पिरान कलियर, हरिद्वार
गिरधारीलाल, राजस्थान
सुरेश लाल, बलिया, उत्तर प्रदेश

पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य धार्मिक आस्था की आड़ में आम जनता को गुमराह करने वाले ढोंगी साधुओं पर लगाम कसना है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें कानूनी शिकंजे में लाया जा रहा है। यह अभियान न केवल लोगों को ऐसे फर्जी बाबाओं से सतर्क करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को भी सुरक्षित रखने का प्रयास है।

सरकार और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि आस्था के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *