शराब की ओवर रेटिंग पर ग्राहक ने कहा SDM नैनीताल हूं मै_सुनते ही सेल्समैन के होश उड़ गए.. Video


उत्तराखण्ड के भीमताल में लगातार शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के मामले में एस.डी.एम.नवाज़िश खलिक ने ग्राहक बनकर रियलिटी चैक किया तो शिकायतें सत्य पाई गई। उन्होंने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी है।
नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में शराब की दुकानों में ओवर रेट शराब बिकने की सोशियल मीडिया व अन्य माध्यमों से शिकायतें आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एस.डी.एम.नैनीताल को इसकी सत्यता जानने के लिए भेजा। एस.डी.एम.नवाजिश खलिक भीमताल की शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने शराब की एक बोतल खरीदी और उसमें ओवर रेट लेने पर सेल्स मैन से सवाल किया। ये पूरा नजारा वीडियो में कैद हो गया। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अपना पद बताया और फिर दुकान व लाइसेंस संबंधी दस्तावेज चैक किये।
बताया गया कि दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया, साथ ही उपभोक्ताओं से नियम विरुद्ध स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था। एस.डी.एम. ने संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया और पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से एम.आर.पी.से ज्यादा रेट वसूलना कानूनन जुर्म है और भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com