ओलंपिक संघ ने 38वें नेशनल गेम्स के लिए महेश नेगी को दी बड़ी ज़िम्मेदारी
पूर्व विधायक, राष्ट्रीय चैम्पियन और वर्तमान ओलंपिक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष महेश नेगी को भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष उड़न परी पीटी ऊषा द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के लिए Special Co-ordination Commissioner नियुक्त किया गया है।
इस घोषणा से प्रदेश भर के युवा खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। महेश नेगी ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसलिए सभी खेल विधाओं का समन्वय और प्रबंधन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। हमें खेलों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दायित्व के तहत इनडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के सफल आयोजन की देखरेख की जाएगी और इसके लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
महेश नेगी ने इस सम्मान के लिए भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा और एशिया फेंसिंग फेडरेशन के सचिव जनरल राजीव मेहता का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]