SDG Achiever Award 2024-25 के लिए नॉमिनेशन शुरू,यूथ के लिए गोल्डन चांस..

ख़बर शेयर करें

SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नॉमिनेशन शुरू, आप भी कर सकते हैं दावेदारी जानिए कैसे..

नैनीताल –

उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर बेहतरीन काम करने वाले व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और कॉर्पोरेट सेक्टर को सम्मानित करने के लिए SDG Achiever Award 2024–25 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पहल संयुक्त राष्ट्र (UNDP) और नीति आयोग की साझेदारी में की जा रही है।

इस पुरस्कार का मकसद राज्य में एसडीजी लक्ष्यों को तेजी से हासिल करना, और जमीनी स्तर पर हो रहे नवाचार, जनभागीदारी और सकारात्मक प्रयासों को पहचान देना है। इस बार खास तौर पर “SDG Localization”, यानी गांव और ब्लॉक स्तर पर किए गए सफल कामों को भी शामिल किया जाएगा।

पहली बार शुरू हुआ ‘SDG Young Achiever Award’

इस वर्ष पहली बार 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए SDG Young Achiever Award की घोषणा हुई है। इसमें वे युवा शामिल होंगे जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल संरक्षण, जैव विविधता, नशा मुक्ति, नवाचार और समाज परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दिया है।

60 व्यक्तियों/संस्थाओं को मिलेगा सम्मान

राज्य भर से कुल 60 उत्कृष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित मॉडल को आगे अन्य क्षेत्रों और योजनाओं में भी लागू करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि उनके अच्छे काम का फायदा ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

कैसे करें नामांकन?

नामांकन 30 नवंबर 2025 तक आमंत्रित हैं।

इच्छुक व्यक्ति/संस्था QR कोड या ईमेल cppgg@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।

नामांकन फॉर्म cppgg.uk.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए
डॉ. मुकेश नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी
संपर्क: 7500858662

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *