बड़ी ख़बर : CM पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर को दी करोड़ों की सौगात ..इन योजनाओं का किया लोकार्पण..
ऊधमसिंह नगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कुमाऊ के पहले दौरे में शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलांयास किया। जिसमें 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण शुभारंभ किया व 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार की 36 योजनाओं का शिलांयास किया।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत आजादनगर-सुनैरा-बरौरा-लालपुर मोटर मार्ग का होटमिक्स द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य 496.69 लाख, विधान सभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत देवरिया-चुटकी-आजाद नगर मोटर मार्ग में पीसी द्वारा पुनर्निमाण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 248.39 लाख, वि.स. किच्छा के अन्तर्गत गिद्धपुरी-वीरूनंगला मोटर मार्ग का पीसी द्वारा पुर्न निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 162.91 लाख,
वि.स. क्षेत्र किच्छा अन्तर्गत सूर्य नगर-तिलियापुर मोटर मार्ग के पिपलिया चैराहे से आचार्य काॅलोनी होते हुए सावन सिंह के निकट गुरूद्वारे वाले रोड के अन्त तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 115.41 लाख, विधान सभा क्षेत्र गदरपुर के अन्तर्गत खानपुर पश्चिम से सरदार नगर बेरियादौलत-रोशनपुर-तौतेवाला-मासेवाला तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 294.43 लाख, ऊधम सिंह नगर में ईवीएम एवं वीवीपैट हेतु गौदाम निर्माण लागत 426.65 लाख, रा.इ.काॅ. दिनेशपुर में भवन निर्माण 356.91 लाख, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खटीमा में टाइप-2 के छः आवास निर्माण कार्य लागत 111.84 लाख, चिकित्सालय खटीमा में 1000 एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 153.00 लाख, राजकीय चिकित्सालय बाजपुर में 400 एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 82.00 लाख, एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में 500 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 100.23 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा में 500 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 77.00 लाख व
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा का नवीनीकरण एवं 40 प्वाइंट आॅक्सीजन संचरण कार्य लागत 111.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खटीमा मा आधूनिकीकरण लागत 125 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर का आधुनिकीकरण लागत 60 लाख, आदित्य चैक किच्छा का सौन्दर्यकरण 10.86 लाख, सितारगंज के ग्राम गगनपुर में गुरूनाम चैराहे से कैलाशपुरी की ओर मार्ग मरम्मत लागत 67.03 लाख, विधानसभा सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम सिसौना बरूआबाग में चैरगलिया मुख्य मार्ग से रिश्पाल एवं रमेश मास्टर तथा मझरा में राजेन्द्र के घर से गौतम सिंह के घर तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 114.11 लाख,
वि.स.क्षे. नानकमत्ता के कोदाखेड़ा में सतनाम सिंह-दीवान सिंह के घर की ओर मार्ग निर्माण लागत 61.66 लाख, नानकमत्ता हाईवे से बिडौरा मझोला में जनरेल प्रधान के घर की ओर मझोला होते हुए घेरा फार्म की ओर भूसरा तक मार्ग डामरीकरण लागत 203 लाख, नानकमत्ता के ग्राम अगली घुसरी से पिछली घुसरी तक मार्ग डामरीकरण कार्य लागत 57.95 लाख, खटीमा के ग्राम भुड़ाभुड़िया तिराहे से गणेश चन्द्र व मोहन सिंह सामन्त के घर होते हुए फुलैया गलाबाग की ओर मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 146.93 लाख, खटीमा में नगला तराई ग्राम सभा के विभिन्न आन्तरिक मार्गों का डामरीकरण कार्य लागत 113.70 लाख, खटीमा के अन्तर्गत टेड़ाघाट से बरी अंजनिया तक मार्ग निर्माण लागत 113.82 लाख,
खटीमा में ग्राम दाहढाकी में मैन रोड़ से राय सिक्खों के घर तक मोटर मार्ग निर्माण लागत 183.95 लाख, खटीमा में अलाविर्दी सरदार पट्टी में लिंक रोड से आदर्श शिक्षा निकेतन से केसर की दुकान तक मार्ग नव निर्माण कार्य लागत 104.81 लाख, खटीमा के ग्रामसभा पकड़िया और अमाऊ में आन्तरिक मार्गों का पुनः निर्माण लागत 180.10 लाख, खटीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर रोड से लालकोठी होते हुए एसएसबी कैम्प तक जाने वाले मार्ग का पुनः निर्माण लागत 104.40 लाख, खटीमा मुख्य चैराहे से अमाऊ चैराहे टनकपुर रोड की ओर मार्ग निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट कार्य लागत 678.86 लाख की धनराशि के लोकार्पण किये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]