जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था शुरू लेकिन निर्माण कार्य ही लोगों के लिए बन रहा मुसीबत

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 24 DECEMBER 2020 GKM NEWS काशीपुर के लोगों की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी समस्या जाम की है और इसी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरुआत की गई थी। लेकिन अब वही निर्माण कार्य लोगों के लिए जंजाल बनता जा रहा है। शहर में चारों तरफ जाम ही जाम देखने को मिल रहा है। पुलिस लोगों से बार-बार अपील करने के बाद अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है काशीपुर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू कर आया था लेकिन फ्लाईओवर निर्माण कार्य ही अब लोगों के लिए और भी मुसीबत बंद कर खड़ा होने लगा है। धीमी गति से फ्लाईओवर के कार्य के चलते शहर की मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया गया।

जिसके चलते शहर का सारा ट्राफिक शहर के अंदर की सड़कों पर आ गया। ओर हर छोटी बड़ी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। तो वही काशीपुर सीओ अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन मूड में दिख रही हैं। जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रुट डायवर्जन का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों को सचेत भी किया गया। और अगर बहन आप सड़कों पर खड़े पाए गए तो उन पर भी चलानी कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर चुकी है।

शहर में जाम की स्थिति कुछ लापरवाह लोगों का अहम योगदान भी है जो सड़कों पर वाहन खड़े कर देते हैं। जिसको लेकर अब पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है। जो लोग कोई दूरी के लिए रिक्शा बाइक कार का इस्तेमाल करते हैं। वह पैदल ही आज साथ ही करो ना के बढ़ते ग्राफ के लिए भी काशीपुर सीओ ने अपील की है कि आवश्यक काम से ही घर से निकले।

बाइट :- अक्षय प्रह्लाद कोंडे…….काशीपुर सीओ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page