क्रिसमस और नए साल पर टूरिस्ट सीज़न को देखते हुए नैनीताल पुलिस हुई चौकन्नी. सघन चेकिंग अभियान किया शुरू…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 22.DECEMBER 2020 GKM NEWS क्रिसमस और नए साल औऱ टूरिस्ट सीजन को देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है, अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान कई जगह चलाई जा रहा है और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस महकमे के सभी कर्मचारियों को जगह जगह तैनात भी किया जा रहा है, और पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जा रही है,

जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों त्योहारों को मनाने लोग भारी संख्या में नैनीताल और आसपास के इलाकों में पहुंच रहे हैं, एएसपी नैनीताल के मुताबिक हल्द्वानी और आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जबकि ट्रैफिक प्लान अन्य सालों की अपेक्षा यथावत रहेगा, कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन और हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है, सीपीयू को भी सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं, पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और आवाजाही सुचारू रूप से चल सके,

बाइट: अमित श्रीवास्तव, एसपीसिटी, हल्द्वानी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page