सावधान : रूट चार्ट देखकर ही आज घर से निकले बाहर..बदल गए हैं यातायात के यह नियम..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 30.DECEMBER 2020 GKM NEWS शहर के मुख्य मार्गो और चोराहो पर जाम लग्न आम बात है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जाम की वजह से परेशान लोगों को राहत पाने के लिए बुधवार से नए ट्रैफिक प्लान से चलना होगा। थर्टी फ‌र्स्ट को लेकर नैनीताल व कुमाऊं के दूसरे पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद से भी यह प्लान लागू किया गया है। टै्रफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह होगा बड़े वाहनों का डायवर्जन

– रामपुर रोड से पहाड़ जाने वाली गाड़ियां टीपीनगर से तीनपानी होकर गौला बाइपास के रास्ते काठगोदाम पहुंच बरेली रोड से आने वाले बडे़ वाहन तीनपानी से बाईपास होते हुए काठगोदाम पहुंचेंगे। कालाढूंगी से आने वाली गाड़ियां लालडांठ तिराहा होते हुए पनचक्की मार्ग से नैनीताल रोड पर आएंगी। पहाड़ से आने वाले वाहन नारीमन चौक से गौला बाइपास से बरेली रोड को मुड़ेंगे। रामपुर रोड आने के लिए तीनपानी या मंडी बाइपास से टीपीनगर आना होगा।

गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर में बड़े वाहन नहीं घुसेंगे।

रोडवेज व निजी बसों का डायवर्जन::

– रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज बसें टीपीनगर से तीनपानी होकर काठगोदाम को जाएंगी, जहां से नैनीताल रोड पहुंचेंगी। कालाढूंगी रोड से आने वाली निजी व सिडकुल की बसें देवलचौड़ से बिड़ला स्कूल होकर लालडांठ भेजी जाएंगी। नैनीताल रोड पर जाने के लिए तीनपानी से बाइपास निकलना होगा।

– रामपुर रोड व बरेली रोड से आने वाली रोडवेज व निजी बसें तीनपानी से बाईपास होकर हल्द्वानी आएंगी।बस अड्डे से बरेली रोड व रामपुर रोड जाने वाली गाडि़यां केमू स्टेशन से ताज चौराहा बाइपास को भेजी जाएंगी। स्टेशन से कालाढूंगी रोड जाने वाली रोडवेज बसों को केमू तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाईडिल के रास्ते लालडांठ निकलना होगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

– बरेली रोड से पहाड़ जाने वाली गाड़ियां तीनपानी के रास्ते बाइपास से जाएंगी। शेष वाहन गांधी इंटर कालेज से एफटीआइ तिराहे को डायवर्ट होंगे और आइटीआइ से मुखानी चौक के रास्ते हाईडिल से नैनीताल रोड पर जाएंगे। रामपुर रोड से पहाड़ के वाहन आइटीआइ तिराहे से डायवर्ट होकर मुखानी चौक होकर पनचक्की के रास्ते कालटैक्स पहुंचेंगे।

– कालाढूंगी रोड से पहाड़ जाने के लिए मुखानी चौराहे से नवाबी रोड होकर कुल्यालपुरा मार्ग से कालटैक्स निकलना होगा। नैनीताल रोड से बरेली रोड जाने के लिए काठगोदाम से बाइपास होकर तीनपानी निकलना होगा।

– रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड जाने वाले शेष वाहन कालटैक्स या हाईडिल तिराहे से मुखानी या लालडांठ भेजे जाएंगे। बची गाड़ियां नैनीताल कोआपरेटिव बैंक तिराहे से जेल रोड भेजी जाएंगी।

पार्किंग व्यवस्था:

रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहन सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क होंगे। बरेली रोड से आने वाली गाड़ियां मेडिकल चौकी के सामने सड़क पर एक तरफ और लक्ष्मी सिनेमा के मैदान में पार्क करनी होगी। शेष वाहन सरस मार्केट की पार्किंग में खड़े होंगे। दोपहिया वाहनों को मंगल पड़ाव में नानक स्वीट्स के किनारे व महिला अस्पताल के सामने पार्क किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *