भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के प्रवासी दौरे पर..चुनावी सरगर्मिया तेज़

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 05.january 2021 GKM NEWS उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इन दिनों प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के प्रवासी दौरे पर चल रहे हैं आज उनका भीमताल विधानसभा में प्रवास का कार्यक्रम है, इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि पहले दौरे में उनके द्वारा 5 विधानसभा सीटों पर प्रवास किया जा चुका है अब 8 विधानसभा सीटों पर प्रवास होना बाकी है जो कि 12 जनवरी को चंपावत में खत्म होगी, बंशीधर भगत का कहना है कि इस प्रवासी दौरे में कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करना उनके कार्यों की चर्चा करना साथ ही प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्य से जनता को क्या लाभ हो रहा है इस विषय पर बात की जाएगी, वही प्रदेश अध्यक्ष भगत का यह भी कहना है कि इस तरह के प्रवासी दौरे से कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देगा और निश्चित रूप से प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सरकारी रोजगार दिये जाने मामले में किए गए ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत तल्ख अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा हाथ कंगन को आरसी क्या पड़े लिखे को फ़ारसी क्या बंशीधर भगत का कहना है कि उनकी सरकार में जितनी भी सरकारी नौकरियां मिली है उसका लेखा-जोखा सरकार ने अखबारों के माध्यम रख दिया है और अब सरकार इस पर कोई बहस नहीं करना चाहती उनका कहना है कि हरीश रावत ने यदि अपनी सरकार में रोजगार दिए होते तो वह दो जगह से चुनाव नहीं हारते और ना ही कांग्रेस की आज की स्थिति होती, अगर उनकी सरकार ने रोजगार दिए हैं तो वह उसके आंकड़े पेश करें।

बाइट – बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page