चुनाव आते ही वादों और दल बदलने का सिलसिला शुरू.कांग्रेसी नेता ने थामा आप का हाथ.कांग्रेसी विधायक बोले नही पड़ेगा पार्टी पर असर..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 31.JANUARY 2021 GKM NEWS लोगों से झूठी प्रशंसा और अपनी वाहवाही कराने के लिए आपने आज तक झूठ बोलने वाले सड़कों पर घूमते हुए सड़क छाप लोगों को देखा होगा लेकिन आजकल राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है। कुछ नेताराजनीति में अपना को भारी-भरकम दिखाने के लिए कैमरे में ही लंबे लंबे झूठ के पुलिंदे बांधने शुरू कर रहे हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियों चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में जुट गई है तो उत्तराखंड की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे हैं। पुराने लोग पार्टियां छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यूनुस चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी का दामन थाम लिया.

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय डॉक्टर यूनिक चौधरी अपनी वाहवाही करवाने के लिए इतना मदहोश हो गए के कैमरे के आगेई ही जिंदा झूठ बोलते हुए दिखाई दिए उन्होंने कहा कांग्रेस के समय में वह मुख्यमंत्री के सलाहकार और दर्जा राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। और जिस बात से जमकर अब डॉक्टर मनोज चौधरी की वसीयत होती हुई दिखाई दे रही है।

कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान का कहना है कि यूनुस चौधरी ना तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे हैं और ना ही किसी पद पर रहे हैं वे पीसीसी सदस्य थे। अपनी अत्यंत महत्वाकांक्षाओं के चलते दूसरी पार्टी में चले गए हैं।

क्योंकि उन्होंने पिछली बार भी कांग्रेस से विधायकी का टिकट मांगा था। और कांग्रेस ने डॉक्टर यूनुस चौधरी को विधानसभा चुनाव लायक नहीं समझा था जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें नहीं दिया जिसके चलते पर कांग्रेस को उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कांग्रेश एक बड़ा वट वृक्ष है जिस पर कई पंछी आते हैं चले जाते हैं जिससे जिसको कोई को कोई फर्क नहीं पड़ता वहीं उन्होंने पूर्व विधायक का भी उदाहरण दिया।

बाइट :- आदेश चौहान……. कांग्रेस विधायक

बाइट :- डॉक्टर यूनुस चौधरी…….आप नेता

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page