बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात, नगदी समेत लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 23.JANUARY 2021 GKM NEWS काशीपुर में शुक्रवार की रात रेलवे कॉलोनी निवासी एक रेलवे के कर्मचारी के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना तो किया लेकिन पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

दरअसल मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के तहसील स्वार के नगर पंचायत मसवासी के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह काशीपुर में रेलवे विभाग में इंजीनियर विभाग में रेलवे ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत हैं और रेलवे कॉलोनी में अपनी पत्नी पूजा सिंह और 4 बच्चों के साथ 59- बी क्वार्टर में पिछले काफी लम्बे समय से रहते हैं।

शुक्रवार को सुनील अपने मूल गांव मसवासी में नवनिर्मित भवन के लिए रॉ मैटेरियल इकट्ठा करने के लिए परिवार के साथ गए थे। उसी रात अज्ञात चोरों ने रेलवे कॉलोनी स्थित उनके आवास में चोरों ने जेवरात नगदी कपड़ा आदि सहित लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।

सुनील के पड़ोसियों के द्वारा जब उनके क्वार्टर का ताला टूटा देखने पर उन्होंने चोरी की सूचना दी। आनन फानन में सुनील और उनका परिवार काशीपुर पहुँचा तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान तितर-बितर हुआ पड़ा था। सुनील ने टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में पहुंचकर घटना की तहरीर दी। टांडा उज्जैन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

बाइट :- सुनील कुमार, पीड़ित

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page