मेरठ: मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की कोठी पर आज चलेगा बुलडोजर, फोर्स तैनात..छावनी में तब्दील पंजाबीपुरा.विरोध करने वालो को होगी जेल..

ख़बर शेयर करें

मेरठ उत्तर प्रदेश 21.january 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN मोस्ट वांटेड बदन सिंह उर्फ बद्दो की कोठी आज ध्वस्त होगी। इसको लेकर पुलिस और एमडीए की पूरी तैयारी है। बद्दो की कोठी पर न्यू पंजाबीपुरा में फोर्स तैनात कर दी गई है।ढाई लाख का इनामी बद्दो 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से भागा था। हाईकोर्ट की फटकार के बाद बद्दो की फरारी के 19 माह बाद पुलिस ने न्यू पंजाबीपुरा, टीपीनगर में उसकी कोठी ढूंढकर कुर्की की कार्रवाई भी की। बद्दो की कोठी को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा शुरू की गई है। एमडीए की जांच में कोठी अवैध मिली।

कमिश्नर कोर्ट में भी बद्दो की भाभी कुलदीप कौर ने कोठी का मानचित्र पेश नहीं किया जिसके चलते उनकी अपील खारिज कर दी गई। एमडीए द्वारा बद्दो की कोठी पर आज गुरुवार को सुबह बुलडोजर चलेगा जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि सुबह 10:00 बजे से बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सुबह छावनी में तब्दील हो जाएगा पंजाबीपुरा


एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि टीपीनगर पुलिस के साथ ब्रह्मपुरी, परतापुर, रेलवे रोड, लिसाड़ीगेट, महिला थाना और पुलिस लाइन से पुलिस बल लगाया गया है। एक प्लाटून पीएसी भी तैनात रहेगी। 10 दरोगा, 10 महिला कांस्टेबल, 10 हेड कांस्टेबल, एक क्यूआरटी अन्य बदन सिंह बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण के दौरान तैनात रहेगी। सुबह 10:00 बजते ही एमडीए की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इस दौरान पंजाबी पुरा छावनी में तब्दील रहेगा।

विरोध करने वालों को भेजेंगे जेल


एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि विधिवत तरीके से बदनसिंह बद्दो की कोठी को ध्वस्त कराया जा रहा है। इस दौरान अगर किसी ने विरोध किया तो उसको गिरफ्तार कर पुलिस तुरंत जेल भेजेगी। अपराधियों को संरक्षण देना व उनकी मदद करना अपराध में आता है। बुधवार शाम से ही पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page