सीएम योगी का बड़ा ऐलान..मकर सक्रांति तक मिल सकती है उत्तर प्रदेश को कोरोना वैक्सीन की सौगात…..

ख़बर शेयर करें

गोरखपुर उत्तर प्रदेश 02.JANUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHAHZAD KHAN उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि 14 जनवरी यानि मकर सक्रांति तक प्रदेश की जनता को वैक्सीन की सौगात मिल जायगी..

मकर सक्रांति को पर प्रदेशवासियों को वैक्सीन का तोहफा… इस दौरान यहां कलेक्ट्रेट मुख्यालय, तहसील सदर और कैम्पियर गंज तहसील के अधिवक्‍ताओं को उन्‍होंने नए साल पर मल्‍टी स्‍टोरी चेंबर की सौगात दी।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है।

पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राय रन हो रहा है। मकर संक्रांति से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 2020 में प्रारम्भ किया था आज प्रदेश में ड्राय रन हो रहा है और मकर संक्रांति के दिन देश और प्रदेश की जनता के लिये वैक्सीन ले के आ सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page