बुलंद हौसले : कोरोना काल मे गई नौकरी तो गोवा छोड़कर आ गए अपने शहर..अपने दम पर शुरू किया कारोबार,अब कमा रहे इतना..जानिए पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 21.FEB.2021 GKM NEWS एक कहावत बहुत मशहूर है कि कोई भी काम छोटा नही होता..करने वाला कोई भी काम कर सकते हैं और अपना और अपने परिवार का पेट भर सकते हैं.. यह कहावत हल्द्वानी के एक लड़के परम सिंह पर बिलकुल ठीक बैठती है..हल्द्वानी का रहने वाला एक लड़का जो बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के गोवा चला गया था, नौकरी के लिए लेकिन कोविड 19 की वजह से देश में लॉकडाउन लगा तो हज़ारों लड़को की तरह परम की भी नौकरी खत्म हो गयी..

. इसलिए परम अपने शहर हल्द्वानी लौट आये और हिम्मत नही हारी.. सारा पैसा नौकरी में खत्म हो गया था.नौकरी के दौरान जो कुछ जमा पूंजी थी वह भी खत्म हो चुकी थी। ऐसे में उनके आगे आगे नौकरी न मिलने और रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो गया था, लेकिन परम सिंह ने अपने एक इनोवेटिव आइडिया से स्वरोजगार के रास्ते में अपनी आजीविका चलाना शुरू किया। उन्होंने अपनी स्कूटी को होटल में तब्दील कर दिया और रामपुर रोड में एक ऐसी जगह तलाश की जहां पर लोग खाना खाने के लिए आते हैं

। उन्होंने स्वादिष्ट राजमा चावल, कढ़ी चावल और छोले चावल के साथ-साथ पहाड़ी खाना बनाकर लोगों को सर्व करना शुरू किया।अब लोग परम सिंह के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने के लिए आसपास के इलाके से पहुंच रहे हैं और दोपहर में उनकी स्कूटी होटल का इंतजार करते हैं, खाना खाने वाले लोगों का कहना है कि 30 रुपये में उनको स्वादिष्ट भोजन मिल जाता है, शुरुआत में परेशानी झेल रहे परम का कहना है कि धीरे-धीरे अब उनका कारोबार चल पड़ा है

बाइट- परम सिंह, स्वरोजगार युवक

बाइट- चेतन राणा, ग्राहक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page