प्रकृति का करिश्मा ! कहीं आग उगल रहे हैं सूर्यदेव, तो कहीं बादलों ने सूर्यदेव को पर्दे में रख बड़ाई ठंड..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

मैदानी क्षेत्र की तन झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए लोकप्रिय हिल स्टेशन नैनीताल पहुंचे पर्यटक, यहां के सुहावने मौसम को देखकर काफी खुश हैं। नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों में मॉनसून से पहले ही रुक रुककर हो रही बरसात यहां का तापमान गिरा रही है।


हर वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने परिवारों के साथ पर्यटक बनकर नैनीताल पहुंचते हैं। मैदानों के 40 डिग्री तापमान के सामने नैनीताल का 25 से 30 डिग्री तापमान सुखद पल देता है। हर वर्ष यहां आकर पर्यटक खूब मौज मस्ती करते हैं।

इस वर्ष मई और जून माह में अच्छी मात्रा में बरसात होने के कारण तापमान में काफी कमी आई हैं। आज दोपहर भी तापमान ज्यादा से ज्यादा 22 डिग्री तक ही चाड सका। ऐसे में सूरज ढलने के बाद शाम को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है और इसी को पर्यटक पसंद करते हैं।

शनिवार और रविवार की छुट्टी मनाने पहुंचे यू.पी.और दूसरी जगहों के पर्यटक यहां का मौसम देखकर खुश हो गए। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को वो खूब इंजॉय कर रहे हैं। उनके परिवार भी इसका खूब आनंद उठा रहे हैं। यहां का मौसम बच्चे के लिए थोड़ा ठंडा है, लेकिन बांकी बड़े लोगों के लिए तो लाजवाब है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page