नैनीताल की लतिका ने जीता ताइक्वांडो में गोल्ड मैडल, अब देश के लिए खेलेंगी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल से ताइक्वांडो की शुरुवात करने वाली लतिका भंडारी ने यू.के. के लिए खेलते हुए अखिल भारतीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश को एक नई बुलंदी तक पहुंचा दिया है। अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी लतिका इससे पहले मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग लेते हुए उसी राज्य को गोल्ड मैडल दिला रही थी।


ग्रैंड फाइनल ऑफ इंडियन ताइक्वांडो 2022 चैंपियनशिप में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बनने के लिए 7 राउंड खेले गए। माहाराष्ट्र के नासिक में 10 से 12 सितंबर तक हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लतिका ने उत्तराखंड राज्य के लिए 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेला और गोल्ड मैडल जीता। लतिका ने बताया कि इस प्रतियोगिता से भारतीय टीम का भी चयन हुआ है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलेंगे। उनका भी इस टीम में चयन हुआ है। भारत की टीम से वो 21 से 25 सितंबर तक नैपाल में होने वाले माउंट एवरेस्ट टूर्नामेंट में भाग लेंगी। उनके पिता असम राइफल में कार्यरत थे और माता गृहणी के साथ कुछ काम कर लेती थी।


लतिका ने बताया कि उन्होंने कक्षा 11 तक की शिक्षा नैनीताल के बालिका विद्यालय से ग्रहण करी और फिर वो एम.पी.में स्पोर्ट्स हॉस्टल चली गई। लतिका ने नैनीताल में रहते कोच सुनील थापा के साथ 2001 में ताइक्वांडो की शुरुवात की और धीरे धीरे उनके मन में इस खेल के प्रति सम्मान बस गया। लतिका ने इस खेल को ही अपना प्रोफेशन बनाने की ठानी और वर्ष 2009 में मध्य प्रदेश में भोपाल के एक गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन ले लिया।

लतिका की आगे की शिक्षा भी भोपाल से हुई और इसी दौरान उन्होंने ताइक्वांडो में शीर्ष को छूना शुरू कर दिया। लतिका ने बताया कि उन्होंने एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि प्रतियोगिताएं खेली हैं, जिसमें से एशियन चैंपियनशिप व अन्य चैम्पियनशिपों में लतिका ने मैडल तक जीते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page