नैनीताल/हल्द्वानी : मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित रास्ते बाधित,प्रशासन अलर्ट मोड पर_देखिए हालात..Video


हल्द्वानी/नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज़ बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, वहीं भूस्खलन और जलभराव की घटनाओं से कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार राहत और निगरानी में जुटा हुआ है।
मुख्य ट्रैफिक अलर्ट – शेर नाला पर आवाजाही बंद
चोरगलिया हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि जब तक स्थिति सामान्य न हो, इस मार्ग पर यात्रा न करें और सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
भवाली क्षेत्र में सड़क पर गिरे पत्थर, मार्ग अवरुद्ध

थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत छड़ा और नावली के बीच लगातार भारी बारिश के चलते पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे मार्ग बाधित हो गया है। प्रशासन द्वारा JCB मशीन लगाकर मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस मौके पर तैनात है और यात्रियों की मदद के लिए तत्पर है।
नदी-नालों का उफान, कई क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ा

देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला और दमुआडूंगा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
इन क्षेत्रों में तेज बहाव और जलभराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अलर्ट मोड लागू कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों को अनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है, और खतरे की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र
हल्द्वानी – रुद्रपुर रोड बेलबाबा के पास एक पेड़ रोड पर गिरने की सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन हल्द्वानी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर वुडन कटर की सहायता से पेड़ के छोटे छोटे टुकड़े कर हटाया गया। यातायात हेतु मार्ग खोला गया।
गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन अलर्ट पर
हल्द्वानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर 48,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। नदी के किनारे बसे काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पीछे के रिहायशी इलाकों पर खतरा मंडराने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की।

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। जिनके पास वैकल्पिक आवास नहीं था, उनके लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है।
SSP नैनीताल की आमजन से अपील
एसएसपी नैनीताल की ओर से जारी सार्वजनिक अपील में कहा गया है कि – इस समय बिल्कुल आवश्यक न हो तो पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा न करें। नदी-नालों या बहाव वाले क्षेत्रों को पार करने का प्रयास न करें। भूस्खलन और जलभराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं।
आपातकालीन सहायता के लिए संपर्क करें
आपातकालीन नंबर – 112
नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम – 9411112979
पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड है। संवेदनशील इलाकों में बैरियर लगाए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार गश्त और निगरानी कर रही हैं।
जनता से अपील
झूठी अफवाहों से बचें।
केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।,सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
नैनीताल पुलिस व प्रशासन की ओर से एक ही संदेश आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com