नैनीताल : सड़क निर्माण कर रहे मजदूर पर बाघ ने किया हमला , यहां मिली लाश..

ख़बर शेयर करें

कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ ने हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद सीटीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया ।

मामले में सीटीआर के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था इसी बीच अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया बताया जाता है कि बाघ उक्त श्रमिक पर हमला बोलने के उपरांत उसे जंगल की ओर घसीटता ले गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों ने जंगल में कुछ दूरी पर खलील का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया।

उपनिदेशक ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

नीरज शर्मा उपनिदेशक सीटीआर

रिपोर्ट : कार्तिक बिष्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page