नैनीताल : रिश्तों का क़त्ल, पिता और भाई ने मिलकर काटा भोपाल का गला,जानें-क्या थी वजह..
नैनीताल के रामनगर में एक ऐसी वारदात का खुलासा हुआ है जो रिश्तो के कत्ल की शक्ल में सामने आया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 जून को सांवल्दे निवासी भोपाल बिष्ट की गला काटकर हत्या हुई थी| जिसके बाद परिजन उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाये| वहीं हत्या कि घटना के पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की| जांच में पता चला की पिता, भाई समेत परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर भोपाल की हत्या की है| जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सांवल्दे पश्चिम निवासी मोहन सिंह पुत्र स्व जीत सिंह के तीन बच्चें हैं| बताया कि 14 जून को पुलिस को सूचना मिली की मोहन सिंह अपने परिजनों के साथ बड़े पुत्र भोपाल को मृत अवस्था में अस्पताल लाये हैं| जिसके परिजनों ने भोपाल की गला काटकर हत्या करने की आशंका जताई, लेकिन किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी| जिसके बाद एसआई बीसी मासीवाल की तहरीर पर हत्या मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई| जांच में पता चला कि मृतक के परिजन पिता, भाई, बहन और ताऊ ने मिलकर भोपाल की हत्या की है| उन्होंने बताया कि भोपाल के पिता मोहन और भाई दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है|
कोतवाल ने बताया कि इस संदर्भ में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली में न दिए जाने पर शक की सुई उन पर ही घूमती नजर आई। उन्होंने बताया कि मोहन सिंह पुत्र स्व. जीत सिंह निवासी सावल्दे पश्चिम के तीन बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ा भूपाल सिह विष्ट उर्फ रोहित ठाकुर, दूसरे नंबर का दीपक विष्ट तथा तीसरे नम्बर की बहन किरन विष्ट हैं। घर में मृतक भूपालसिंह की माता राधा देवी तथा ताऊ आनंद सिह भी साथ ही रहते है ।
छोटा भाई दीपक राधे हरि डिग्री कालेज में काशीपुर में संविदा अनुसेवक है। मृतक भोपाल सिह उर्फ रोहित ठाकुर घर के बंगल में ही परचून व सब्जी की दुकान चलाता था। पिछले तीन साल से स्मैक पीने का आदी हो जाने से घऱ से पैसे की डिंमाड करता था, पैसे न देने पर घर वालों से गाली गलौच मार पीट करता था।
11 जून को मृतक ने शाम को घऱ में झगडा किया तथा अपने ताऊ आनंद सिह के साथ मारपीट कर अंगुठा काट दिया था।
इस संबंध में पिता मोहन सिंह ने मृतक भूपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिखायी थी। जब घटना की जानकारी मृतक की बहन किरन ने अपने दूसरे भाई दीपक विष्ट को दी तो वह 12 जून को रविवार के दिन काशीपुर से अपने घऱ सावल्दे सुबह 8 बजे लगभग पहुंचा तो घऱ आते ही मृतक रोहित ठाकुर ने दीपक विष्ट से झगडा किया और उसके साथ मारपीट की उसके बाद घऱ से बाजार की तरफ चला गया।
कोतवाल ने बताया कि 13 जून को मृतक भूपाल सिंह उर्फ रोहित ठाकुर घर पर आया और घर में लड़ाई झगडा मारपीट करने लगा उसने उस दिन मां, बहन, पिता, ताऊजी व दीपक साथ मारपीट की तो मोहन सिंह ने कहा की इस साले को जान से मार देते है फिर मृतक के पिता मोहन सिंह ,बहन किरन तथा मां राधा देवी ने मृतक भूपाल सिंह को गले पर सब्जी काटने वाले चाकू से दो प्रहार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उसके बाद सबने मिलकर रोहित ठाकुर की लाश अपने घर के गेट से बाहर सड़क पर फेंक दी। फंस जाने के डर से मोहन सिंह डायल 108 से भोपाल सिंह उर्फ रोहित ठाकुर की लाश को अस्पताल लेकर गये तथा उसकी लाश को सीएचसी रामनगर में मोरचरी में रखवा दिया और दीपक को घर से भगा दिया।
इस घटना में पिता मोहन सिंह, भाई दीपक विष्ट ,मां राधा देवी व किरन की संलिप्तता प्रकाश में आने पर आरोपित मोहन सिंह तथा दीपक विष्ट को सावल्दे में अपने घर के बाहर से भागने की फिराक के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद किया गया है। दोनो आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित दोनो महिलाओं की संलिप्तता की अभी जांच पूरी होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]