नैनीताल : यहां ग्रामीण को जंगल में घसीट ले गया बाघ,मशक्कत के बाद मिला शव

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के रामनगर से एक बार फिर बाघ के हमलावर होने की खबर सामने आ रही है. रामनगर विकास खंड के दूरस्थ गांव चुकुम से दुखद खबर यह है कि यहां सुबह-सुबह बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोपाल राम(60) निवासी चुकुम गांव सुबह शौच के लिए जंगल में गए थे। जहां पहले से घात लगाए बैठे बाघ में उन पर हमला कर दिया और खींचकर जंगल के अंदर ले गया। काफी देर तक ग्रामीण के लौटकर न आने पर लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की जिसकी सूचना वन कर्मियों को दी गई ।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिसके उपरांत काफी मशक्कत के बाद जंगल के अंदर बाघ के कब्जे से गोपाल राम के शव को बरामद किया है।

वन विभाग रामनगर के कोसी रेंज कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पांडे ने बताया मौके पर गश्त को बढ़ा दिया गया है। वन्यजीव के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा बाघ के हमले में मृतक ग्रामीण के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page