नैनीताल : हंगामे की भेंट चढ़ी आप के पदाधिकारियों की बैठक, कई नेताओं ने भेजे इस्तीफे

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल की आम आदमी पार्टी(आप)में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां आप की बैठक के दौरान एक गुट के लोग जमीन पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने दूसरे ग्रुप के लोगों पर तरह तरह के आरोप लगा दिए। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग जो स्वार्थ के लिए वीरोध कर रहे हैं, उन्हें गलतफहमी है।

शाकिर अली ने बताया की उन्होंने और उनके साथ दर्भजभर लोगों ने अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को इस्तीफा भेज दिया है।


नैनीताल क्लब में आम आदमी पार्टी(आप)की नैनीताल नगर निकाय को लेकर एक बैठक रखी गई थी। यहां दोपहर एक बजे शुरू होने वाली बैठक में आप नेता साकिर अली समेत कुछ अन्य लोग वीरोध में जमीन पर बैठ गए। वीरोध करने वाले शाकिर अली को हाल में ही 58 नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने सभी लोगों को ऊपर कुर्सियों पर बैठने को कहा। लगभग एक दर्जन लोग कुर्सियों पर बैठे थे तो आधा दर्जन नाराज लोग बैठक शुरू होने के साथ ही जमीन पर वीरोध करते हुए बैठ गए।

विरोधी गुट ने प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य को थोपे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगली बार आने पर उन्हें नंगा करके भेज दिया जाएगा। वीरोध कर रहे लोगों ने नवगठित कार्यकारिणी को भंग करने के नारे लगाए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बैठने और असंवैधानिक भाषा का प्रयोग नहीं करने समेत वीरोध हॉल के बाहर करने को कहा। नाराज विपक्षी गुट हॉल छोड़कर बाहर निकल गया।


पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि परिवार बड़ा होने पर ऐसा हो ही जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पार्टी हित में काम नहीं करना लेकिन उन्हें पद चाहिए। उनके लीडर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अपने लिए नहीं बल्कि पार्टी और जनहित में काम करना है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हो जाती है। बैठक के बाद शाकिर अली ने बताया की उन्होंने और उनके साथ दर्भजभर लोगों ने अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को इस्तीफा भेज दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page