नैनीताल : चोर के पीछे गुलदार,चंद मिनटों का रहा फासला, देखिये वीडियो…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के एक रिहायशी क्षेत्र में सी.सी.टी.वी.में कैद गुलदार की धमक ने क्षेत्रवासियों की सांसें सुखा रखी हैं। शनिवार की रात कैमरे में दिखा की 12:30 बजे एक व्यक्ति पैदल मार्ग से निकला जबकि उसके ठीक बाद 12:45 पर उसी मार्ग से एक गुलदार भी निकला।


नैनीताल के मल्लीताल स्थित रुकुट कंपाउंड में आए दिन पास के जंगल क्षेत्र से गुलदार आते रहता है। आए दिन गुलदार की धमक से इस क्षेत्र में लोगों का जीना दुभर हो गया है। गुलदार बेफिक्र होकर रिहायशी क्षेत्र को बाजार से जोड़ने वाले मुख्य पैदल मार्ग में घूमता देखा जाता है। शनिवार रात भी जब एक चोर की तलाश के लिए दीपक बोरा के घर के सी.सी.टी.वी.कैमरे फुटेज को खंगाला गया तो वीडियो में पहले चोर आया और उसके चंद मिनटों बाद गुलदार भी गुजरा। चोर उस मार्ग से रात को ठीक 12:30 बजे निकला और वहीं से एक वयस्क खूंखार गुलदार 12:45बजे किसी शिकार की तलाश में निकला।

गुलदार उस मार्ग में इस तरह से गुजरता दिखा जैसे वो हररोज उस रास्ते का इस्तेमाल करता होगा। क्षेत्रवासी गुलदार के खतरे से न केवल भयभीत हैं बल्कि उनका कहना है कि होटलों व अन्य जगह काम करने वाले लोगों का रास्ता है और उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा की इसकी सूचना वन विभाग को कई बार दे दी गई है, लेकिन अभीतक न तो गश्त हुई, न ही गुलदार को रिहायशी क्षेत्र से दूर भगाया गया और न ही क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page