नैनीताल : दो गर्भवती गायों की मौत से मचा हड़कंप,बिजली विभाग पर बड़ा आरोप

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में विद्युत करेंट लगने से दो गर्भवती गाय की मौत हो गई। गाय के स्वामी और क्षेत्रवासियों ने लगातार तीसरी बार हुई इस घटना पर विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया।


नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र में दोपहर के समय दो गाय भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान गाय विद्युत पोल के नीचे आ गई। आशंका है कि गाय को पोल से करेंट लग गया जिससे दो गाय की मौत हो गई। गाय गर्भावस्था में थी जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। गाय के स्वामियों ने विद्युत विभाग में फोन किया। लेकिन वहां से मिले जवाब से क्षेत्र हतप्रभ हो गया। गाय की मालकिन का रो रोकर बुरा हाल है।


गाय की मालकिन भावना कार्की ने बताया कि उन्होंने हादसे के ठीक बाद विद्युत विभाग को जानकारी दी लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा। आरोप लगाया कि विभाग वाले ये धौंस दे रहे हैं कि जहां शिकायत करनी है कर लो, लेकिन वो अभी नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि दोनों मृतक गाय गर्भवती थी, जिसके कारण चार जिंदगी खत्म हो गई है। ये भी कहा कि, ये पहली घटना नहीं बल्कि करंट से गाय की मौत की तीसरी घटना है। ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।
विद्युत विभाग की तरफ से आए जे.ई.विक्रम बिष्ट का कहना है कि जैसे ही उन्हें फोन पर पर सूचने मिली, उन्होंने विद्युत लाइन को शट डाउन कर दिया।

उन्होंने शंका जताई है कि गाय ने पोल में शरीर रगड़कर खुजली की होगी जिससे उसे करेंट लग गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गाय के मुआवजे के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी और गाय की मौत की मौत का उन्हें भी बोहत दुःख है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page