नैनीताल : एयरफोर्स स्टेशन में निकला ब्राउन त्रिंकेट सांप,इस तरह किया गया काबू

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड में भावली के एयर फोर्स स्टेशन के सीवर टैंक में घुसे ब्राउन त्रिंकेट सांप को वन विभाग के स्नेक कैचर ने पकड़कर कालाढूंगी मार्ग के जंगल मे छोड़ दिया है। ब्राउन त्रिंकेट नामक इस सांप ने दो तीन दिनों से क्षेत्र में लोगों को काटने का प्रयास किया, जिसके बाद वन विभाग से शिकायत की गई।


नैनीताल में भावली के घोड़ाखाल मार्ग के एयर फोर्स स्टेशन में एक सांप ने पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों पर हमला कर भय का माहौल पैदा कर दिया था। विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी।

इसके बाद विभाग ने स्नेक कैचर निमिष दानू को सांप पकड़ने के लिए भेजा। निमिष ने बताया कि ब्राउन त्रिंकेट सांप एयर फोर्स स्टेशन के सीवर टैंक में घुस गया, जहां से उसे बमुश्किल निकाला गया। लगभग आठ फ़ीट का वयस्क सांप लंबी जुगत के बाद काबू में आया। निमिष और उसके साथी नंदन सिंह ने उसे एक बोरे में डालकर नैनीताल पहुंचाया।

सांप को कालाढूंगी रोड के जंगल मे आजाद कर दिया गया, तांकि वो दोबारा क्षेत्र में हंगामा न मचा सके। निमिष ने ये भी बताया कि ये सांप जहरीला तो नहीं होता है लेकिन इससे प्लेग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page