नैनीताल : 11वीं मॉनसून माउंटेन मैराथन का हुआ आगाज़, माया और फौज के सतीश ने झटका गोल्ड,उमड़ी भीड़…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में 11वीं मॉनसून माउंटेंन मैरेथन में फौज के सतीश और पिथौरागढ़ की माया कुमारी ने गोल्ड झटका। हाश्य कलाकार हेमंत पाण्डे ने कहा कि ये रेस स्पोर्ट्समैन वाला काम करेगी।


नैनीताल में हर वर्ष होने वाली मॉनसून माउंटेंन मैरेथन दौड़ इस वर्ष अपने 11वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। बारह कैटेगिरी में हो रही इस रेस को लेकर न केवल शहरवासियों में उत्साह था बल्कि आसपास के लोग भी इसमें प्रतिभाग करने पहुंचे थे। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगिरी के महिला और पुरुष वर्ग में स्कूल, हॉस्टल और फौज के अलावा आम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सवेरे हुई इस रेस में दूर दूर से आए प्रतिभागियों के हिस्सा लिया। रेस को लेकर बच्चों और उनके परिजनों का जोश देखते ही बनता था।

रेस के दौरान सड़क में ट्रैफिक को रोक दिया गया। बच्चों और युवाओं के साथ वृध्दों का जोश भी देखते ही बनता था। रेस का फ्लैग ऑफ बॉलीवुड कलाकार हेमंत पाण्डे, विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी धिराज सिंह गर्भयाल और एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने किया। इस दौरान आयोजकों ने रेस में प्रतिभाग करने आए बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दिए। वृद्ध पुरुष और महिलाओं के कदम देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली।

विजेता प्रतिभागियों ने नैनीताल के पहाड़ों को चुनौतीपूर्ण मानते हुए इसे मुश्किल रूट बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद वो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दौड़ के लिए तैयारी कर रहे हैं। हाश्य कलाकार हेमंत पाण्डे ने कहा कि कोविड के दो वर्षों के बाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं। ये आयोजन स्पोर्ट्समैन स्पिरिट जगाने का काम करेगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page