नैनीताल : पहाड़ पर पहुचा आई ई वी स्मार्ट कारों का काफिला..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर नोएडा से चलकर आई ई वी स्मार्ट कारों का उत्तराखण्ड के भीमताल में विधायक ने स्वागत किया। पर्यावरण संरक्षण और तेल बचाओ के नारे के साथ पहुंचे ई वाहन चालकों के साथ विधायक ने पौधा रोपण भी किया।


विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर ग्रीन ड्राइव का फ्लैग ऑफ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट से यू.पी.के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ई-वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही ग्रीन ड्राइव 3.0 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीज) के साथ कार्बन पदचिह्न और कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी)बाजार को निकट भविष्य में तैयार करने के कई कारण हैं जो आपस में मिल रहे है।

इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य स्वच्छ और स्थायी है और यह केवल समय की बात है कि भारत वैश्विक हरित मोबिलिटी के बाजार में एक धमाका करे। ई ड्राइव में टाटा नेक्सॉन ईवी, एम.जी.जेड.एस ईवी, हुंडई कोना सहित 30 से अधिक इलेक्ट्रिक चौपहिया वाहन इस ई-ड्राइव का हिस्सा रहे। इससे पहले भी ये ई ड्राइव उत्तर-पूर्व के अधिकांश दूरस्थ स्थानों जैसे दीमापुर, नागालैंड, दिबांग घाटी, रोहिंग, तेजू आदि को कवर कर चुकी है। वाहन के चालकों से विधायक ने यादगार के रूप में पौधरोपण भी करवाया।
ई वाहनों का स्वागत करने के बाद विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आई ए ई ड्राइव हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भीमताल में ई वाहनों का आना पर्यटन के लिहाज से भी अच्छा है क्योंकि यहां नैनीताल से ज्यादा संख्या में पर्यटक आता है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page