नैनीताल : टैक्सी चालक के घर मे घुसकर मारपीट मामले में हंगामा

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में एक समुदाय के टैक्सी ड्राइवर को दूसरे समुदाय के 20 से अधिक घोड़ा संचालक और टैक्सी ड्राइवरों द्वारा घर में घुसकर पीटने के बाद सूखाताल टैक्सी यूनियन और हिंदूवादी संगठन के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देररात तक कोतवाली में डटे रहे। पुलिस ने कार्यवाही के लिए रविवार बारह बजे तक का समय मंगा है।


शनिवार शाम नारायण नगर शटल सेवा में टैक्सी चालक मजहर और शटल सेवा कर्मी के बीच एक विवाद हुआ, जो लड़ाई में तब्दील हो गया। इसके बाद, शटल सेवा चलाने वाले और पहाड़ी टैक्सी चालक के परिवार का आरोप है कि घोड़ा और टैक्सी चलाने वाले लगभग दो दर्जन रामपुर के टांडा दढ़ियल के लोग उनके घर घुसे और उनके लड़के के साथ मारपीट की और धमकाया।

देर शाम सूखाताल टैक्सी यूनियन के सभी टैक्सी चालक कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना के बाद हिंदुवादी संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को दो अलग अलग मारपीट की तहरीर दी गई। पीड़ित टैक्सी चालक का मैडिकल कराया गया। रात पौने एक बजे सी.ओ.सिटी विभा दीक्षित और कोतवाल के आश्वासन के बाद सभी अपने घरों को गए। पुलिस से बातचीत के दौरान टैक्सी चालकों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव दिए और शिकायतें की।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page