Nainital – चाइना पीक की पहाड़ियों में गुम हो गया छात्र,20 घंटे चला सर्च_पुलिस ने ढूंढ निकाला..Video

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल की खतरनाक पहाड़ियों में तफरी करने गए युवकों में से एक युवक लापता। दोस्तों की सूचना पर एस.डी.आर.एफ., वन विभाग, दमकल विभाग और मल्लीताल पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी। पुलिस ने छात्र जयस को लगभग 20 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया है।
नैनीताल घूमने आए कुछ छात्रों ने शहर की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला नयना पीक और कैमल्स बैक घूमने का मन बनाया। एस.पी.जगदीश चंद्र ने बताया कि
मंगलवार दोपहर को रुद्रपुर से आए छह स्कूली छात्रों का लौटते वक्त पहले पहुंचने को लेकर रेस हो गई। एक ग्रुप में कैमल्स बैक गए चार छात्र तो पहुंच गए, जबकी दूसरी तरफ दो छात्रों में से 17 वर्षीय रुद्रपुर निवासी जयस कहीं भटक गया।
दोस्त जयस का इंतजार करते रह गए। उन्हें, जयस से फोन पर जानकारी मिली की वो किसी झरने की तरफ भटक गया है। बाद में उसका फोन लो बैटरी के चलते बन्द हो गया। काफी देर तलाशने के बाद सुरक्षित जगह पहुंचे सूरज व अन्य छात्र पुलिस के पास पहुंचे। रात को ही जयस की तलाश में पुलिस, फायर और वन विभाग की टीमें रैस्क्यू ऑपरेशन को निकली।
सवेरे ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ और इस बार उनके साथ एस.डी.आर.एफ.भी थी। आज सावेरे से ही बेतालघाट, रातिघाट, गैरीखेत, पिटरिया के रास्ते रैस्क्यू टीमें तलाशी में निकली। वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने भी रात भर रैस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। लगभग बीस घंटे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड : शासन का बड़ा फैसला, नो वर्क-नो पे लागू
Nainital – चाइना पीक की पहाड़ियों में गुम हो गया छात्र,20 घंटे चला सर्च_पुलिस ने ढूंढ निकाला..Video
अब प्रेशर हॉर्न वाले सावधान हो जाएं ..
नोडल अधिकारी तैनात, प्रशासन मैदान में_सर्द हवाओं से बेघरों की सुरक्षा है प्राथमिकता..
नैनीताल हाईकोर्ट ने डायरेक्टर जनरल हैल्थ से मांगा ठोस प्लान..