जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में बैलपडाव चौकी क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून व वन विभाग की टीम ने सूचना पर 3 वन्य जीव तस्करों को दुर्लभ हाथी दांत के साथ अरेस्ट किया है इस ऑपरेशन में बैलपडाव पुलिस चौकी के इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट भी तस्करों की गिरफ़्तारी के दौरान एसटीएफ टीम के साथ थे।
तस्करों के पास से एक हाथी दांत बरामद हुआ है। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि दीपक छिमवाल पुत्र पूरन छिमवाल निवासी पवलगढ़, अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर, अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से तस्करी को लेकर अभी पूछताछ में की जा रही है। पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है।
प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि एसटीएफ देहरादून एवं वन विभाग एसओजी के साथ वन क्षेत्राधिकारी देवचौरी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई में पवलगढ़ निवासी दीपक छिम्बाल पुत्र पूरन चंद छिम्बाल निवासी पवलगढ़.अमित गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता रामराज रोड बाजपुर उधमसिंह नगर.अरविंद गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता निवासी केशव नगर बाजपुर के कब्जे से 1.07 मीटर लंबा 0.33 मीटर मोटा तथा 9 किलोग्राम जड़ का हिस्सा टूटा हाथी का दांत बरामद किया. संयुक्त टीम ने तीनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई हाथी का दांत उनके पास कहां से आया और यह कहां लेकर के जा रहे थे टीम इसको लेकर पूछताछ में लगी हुई है. छापामार अभियान में एसटीएफ देहरादून के निरीक्षक अबुल कलाम,सब इंस्पेक्टर दिलवर नेगी, संजय कुमार,मोहन असवाल इसके अलावा रामनगर थाने से पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अनीस अहमद, अनिल चौधरी,संजय ,नसीम अहमद और वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवाङी, वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी. सुंदर सिंह. वन दरोगा विमल चौधरी, वन आरक्षी सरिता आर्या.श्रीमती पूजा बुडलाकोटी.भीम सहित वन कर्मचारी उपस्थित थे ।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]