Nainital : अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर इन छात्राओं को दी गई स्कॉलरशिप

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में अंतराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड के मौके पर 16 छात्राओं को स्कॉलरशिप(छात्रवृत्ति)दी गई जो कक्षा 12 तक योग्य रहने पर साथ देगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति दीवान सिंह रावत ने प्रधानाध्यापकों को चैक वितरित किये। नैनीताल के बोट हाउस क्लब में एक संस्था ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के उद्देश्य से 16 छात्राओं को स्कॉलरशिप(छात्रवृत्ति)दी।

आयोजकों ने इसे ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ’ का नारा देकर अंतराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड का दिन चुना और 16 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी। क्लब के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने ये छात्रवृत्ति, शिक्षा के क्षेत्र में होनहारों को रुपयों के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहने से बचाने के लिए दी है। सदस्यों ने कहा कि हम में से कुछ लोग आर्थिक मदद कर, कुछ दुआओं, कुछ फिजिकल मदद कर इन होनहार छात्र छात्राओं को पढ़ाई में मदद करने वाले लैपटॉप, मोबाइल, किताबें, फीस आदि देकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

क्लब के सदस्यों ने आपस में रुपये एकत्रित करमोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्राओं की शिक्षा के लिए पूरा खर्च दिया है।

इस मौके पर डी.एस.बी.कॉलेज की निदेशक नीता बोहरा, प्रिंसिपल एल.पी.एस. भुवन त्रिपाठी, प्रिंसिपल बी.एस.एस.वी.बिशन सिंह मेहता, धीरज बिष्ट, शिक्षक राकेश भट्ट, मधु विग, सुमित खन्ना, जितेंद्र साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

मुख्य अतिथि दीवान सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से प्रियंका कक्षा 7, कृष्णा आर्या कक्षा 6, कुमकुम कक्षा 6, राशि मंडल कक्षा 6, अलीशा भट्ट कक्षा 6, राशि कक्षा 6, बी.एस.एस.वी.से निहारिका कक्षा 7, मानवीय कक्षा 6, नेहा कक्षा 7, हिमानी कक्षा 6 और राजकीय पॉलिटेक्निक से बबिता – बी.फार्मा, पूजा बिष्ट – इलेक्ट्रिकल, हिमानी – मैकेनिकल और तनुजा – मॉम एंड एस.पी.के लिए छात्रवृत्ति के चैक दिए। बाईट :- विक्रम स्याल, आयोजक।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page