नैनीताल : रिज़ॉर्ट में कुमाऊँ आयुक्त की छापेमारी में मिले वन्यजीव के अवशेष,मिली कई खामियां

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल से लगे जंगल के एक रिजॉर्ट की ग्रामीणों ने आयुक्त से शिकायत की जिसके बाद आज आयुक्त ने छापेमारी कर वहां पर कई खामियां पकड़ ली। प्रशानिक और वन विभाग के साथ ग्रामीणों की फौज लेकर पहुंचे आयुक्त को रिजॉर्ट से एक मृत वन्यजीव के सींग भी मिले। रिजॉर्ट पर जंगल क्षेत्र में अतिक्रमण का आरोप भी लगा है।


नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में बजून नामक गाँव के लोगों ने मुख्य संरक्षक वन को पत्र लिखकर कहा था कि उनके क्षेत्र में एक रिजॉर्ट का निर्माण हो रहा है जहां अवैध सड़क कटान और पेड़ कटान की आशंका है। यही शिकायत आज आयुक्त दीपक रावत से भी की गई, जिसपर आयुक्त पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए।

ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा था कि बजून के घिंघारी तोक में एक निजी रिजॉर्ट निर्माणाधीन है, जहां बड़ी संख्या में पेड़ काटकर उसकी लकड़ी को निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा रिजॉर्ट की तरफ जाने वाली पखडण्डी को सुनियोजित तरीके से चौड़ा कर मोटर वाहन के चलने के लिए बनाया जा रहा है।

इसके साथ ही रिजॉर्ट निर्माण में लगे पत्थर और बजरी को जंगल से चोरी कर लगाया गया है। इसपर आज आयुक्त ने मौका मुआयना कर बताया कि शिकायतें सही पाई गई हैं। कहा कि उन्हें जंगल में बजरी की खान मिली है, बिना अनुमाती वाली बड़ी आरा मशीन मिली जिससे अवैध रूप से पेड़ काटकर तख्ते बल्ली बनाए जा रहे हैं।

एक वन्यजीव(हिरन)के अवशेष मिले जिससे वन्यजीव व वन अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर भी कार्यवाही की जाएगी और रिजॉर्ट को जंगल के हिस्से में अतिक्रमण कर बनाए जाने की आशंका है, इसलिए इसकी खतौनी की पड़ताल की जाएगी। आयुक्त ने ये भी कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page