नैनीताल (रामनगर) : कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से बंद,जानिये वजह..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :विश्वप्रसिद्ध रामनगर के (CTR) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का दिल कहे जाने वाला ढिकाला जोन आज से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा। इसके अलावा अब कार्बेट पार्क के सभी जोनों मं रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया गया है। 30 जून को बिजरानी रेंज में भी सफारी बंद हो जाएगी। अब कार्बेट का ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

कॉर्बेट पार्क के ईको टूरिज्म के रेंजर संजय पांडेय ने बताया कि मानसून सीजन शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए 15 जून यानी आज बुधवार से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन बंद कर दिया गया है। ढिकाला जोन के साथ ही सभी जोनों में पर्यटकों की रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद कर दी गई है। अब पर्यटक ढिकाला को छोड़कर अन्य जोन में केवल डे सफारी करेंगे। गर्जिया, झिरना और ढेला जोन में सफारी होती रहेगी। बता दें कि अप्रैल में 37,572 भारतीय और 442 विदेशी पर्यटक समेत कुल 38014 पर्यटक कॉर्बेट पहुंचे। मई में 45,922 भारतीय और 200 विदेशी कुल 46,122 पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे। ढिकाला में चार कैंटर सुबह और चार कैंटर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं। एक कैंटर में 64 पर्यटक एक बार में जाते हैं तो वहीं, बिजरानी, गर्जिया और झिरना जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी कराती हैं। दुर्गा देवी जोन और ढेला जोन में 15 जिप्सियां सुबह और 15 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले जाती हैं। जून में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। बाघों के घनत्व के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में दिल्ली, हरियाणा और मुंबई के साथ ही विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page