नैनीताल पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार : नसों में ज़हर घोलने वाले ये 6 गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत, पुलिस ने रामनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी और खन्स्यु क्षेत्रों में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों और अवैध शराब को पकड़ा। कुल मिलाकर, 06 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ कई वाहनों को भी सीज किया गया है।

मुख्य कार्रवाई:

कोतवाली रामनगर – पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शनों के साथ अजय थापा को गिरफ्तार किया। इनके पास 10 इंजेक्शन Buprenorphine और 10 इंजेक्शन Avil बरामद हुए।


कोतवाली लालकुआं – पुलिस ने 110 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ अरमान अली को पकड़ा।
कोतवाली हल्द्वानी – पुलिस ने आकाश के कब्जे से 62 पव्वे अवैध शराब बरामद की।


थाना खन्स्यु – 23 बोतल अवैध शराब के साथ जगदीश चन्द्र रुवाली गिरफ्तार।


थाना कालाढूंगी – 53 पव्वे अवैध शराब के साथ महेंद्र पाल सिंह और 38 पाउच कच्ची शराब के साथ निरवेल सिंह गिरफ्तार किए गए।

सभी गिरफ्तारियां और बरामदगी एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में हुई। इस अभियान को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page