नैनीताल पुलिस ने उठाया सराहनीय कदम..लोगों को बताया कैसे रखें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित..और कैसे बचे साइबर क्राइम से..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 18.FEBRUARY 2021 GKM NEWS नैनीताल पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है..पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने और तमाम सोशल मीडिया को साइबर क्राइम से बचाने के लिए लोगों में जागरूपता बढाई है. नैनिताल पुलिस ने साइबर ठगी से बचाव के उपाय बता हैं, इसके साथ ही लोगो को बताया गया है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. लोगो को सलाह दी गयी है कि अपने विदेश में रहने वाले सोशल मीडिया दोस्त द्वारा संभवता : आपको कोई उपहार भेजने के नाम पर ठगी का प्रयास किया जाये. ऐसे किसी भी प्रकार के धोखे के झांसे में न आये..

सोशल मीडिया पर युवक और युवतिया किसी अनजान आदमी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न जोड़े और नहीं उन्हें दोस्त बनाये.. इसके साथ ही न अपनी कोई विडियो या कोई फोटो दूसरे को शेयर करे.

अगर कोई कहे कि वह बैंक या पेटीएम से बोल रहा है, तो तुरंत फोन रख दें। चाहें तो उससे कह दें कि आपका अकाउंट ब्लॉक है तो आप खुद ही बैंक और पेटीएम में कॉल कर लेंगे या ब्रांच चले जाएंगे।

दुनिया में मुफ्त कुछ भी नहीं मिलता, इसलिए ऐसा कोई ऑफर आए तो 1 रुपया भी देने की हामी न भरें। मुफ्त में कार या गिफ्ट का लालच दे रहा हो तो कह दीजिए आप घर आइए लेकर, यहीं टोकन मनी का पेमेंट कर देंगे।

-साइबर ठगों ने आजकल कुछ ऐप्स के जरिए फोन हैक करने के तरीके निकाले हैं। कभी अकाउंट, पेटीएम, गूगलपे से जुड़ी किसी सहायता के नाम पर कोई कॉल करके आपसे टीम व्यूवर, ऐनीडेस्क जैसी ऐप इंन्सटॉल करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page