नैनीताल पुलिस का सट्टेबाजों पर जोरदार प्रहार..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : जनपद में सट्टेबाजी और जुए के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे जुआ/सट्टा रोकथाम अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान नकदी और सट्टेबाजी से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई।

पहला मामला :
दिनांक 23.02.2025 को बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान खालिद उर्फ राजू (28 वर्ष), पुत्र मोहम्मद ताहिर, निवासी ला० न० 17, गफूर हलवाई के पास, को ला० न० 18 की एक गली में सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा। मौके से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता और 1180 रुपये नकदी बरामद की गई। इसके बाद थाना हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपराध संख्या 46/25 धारा 13 जी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दूसरा मामला:
इसी अभियान के तहत अखलाक हुसैन (35 वर्ष), पुत्र अल्ताफ, निवासी ला० न० 18, बनभूलपुरा, को भी सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता और 1170 रुपये नकदी बरामद की गई। अखलाक के खिलाफ थाना हल्द्वानी में अपराध संख्या 47/2025 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कानि० भुपेन्द्र जेष्ठा, कानि० दिलशाद अहमद, कानि० सुनील कुमार और कानि० महबूब अली शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page