बड़ी ख़बर :(नैनीताल) यहां ट्रैन की चपेट में आया हाथी..मिली दर्दनाक मौत..गुस्साए गजराजो ने घेरा रेल ट्रैक..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत टांडा हाल्ट स्टेशन से पांच किलोमीटर आगे आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक बच्चे सहित एक नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई दो हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा है

लालकुआ टांडा से पांच किलोमीटर आगे आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बाया बस के माध्यम से भेजा जा रहा है इस घटना से गुस्साए गजराजो ने रेल ट्रैक घेर करके ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया तथा वापस ट्रेन सिडकुल हाल्ट के पास पहुंचकर रेल प्रशासन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य को पहुंचा रही है इस घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच करके हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेज दी गई है बताया जाता है कि यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 500 मीटर घनघोर जंगल में हुई जहां पर मोबाइल सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं इस घटना केेेे बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है रेलवे, वन विभाग के अधिकारी मौके पर है विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page